देहरादून: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए रविवार को कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये। कुमाउं क्षेत्र के हल्द्वानी शहर में भाजपा की एक दिवसीय उत्तराखंड प्रांतीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि टूजी स्पेक्टम, कोल ब्लॉक आवंटन और अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदों जैसे घोटालों से यूपीए सरकार ने देश को शर्मसार कर दिया। उन्होंने प्रदेश की हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार पर भी धन बल के जरिये सत्ता बचाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले दो साल में हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है। शाह ने इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, 'वे सामूहिक नेतृत्व से एकजुट होकर अगले साल प्रस्तावित उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कमल की शक्ति को और बढ़ाये और सफलता प्राप्त करें।' भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर मिल-जुलकर काम करें और अभी से कमर कस के तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव जीतने से कोई भी शक्ति रोक नहीं सकती। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि बैठक में दो राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किये गये जिनमें से एक में केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दिये जा रहे सहयोग की सराहना की गई जबकि दूसरे में राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर किया गया और कहा गया कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बना रही है और उसके घोटालों से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है।
प्रांतीय परिषद की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट के नाम पर भी औपचारिक रूप से मुहर लगा दी गई। भट्ट अध्यक्ष पद पर इस वर्ष एक जनवरी को निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।