ताज़ा खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव से पहले जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हो गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें भाजपा ज्वाइन कराई और कहा कि दिवंगत जनरल रावत उत्तराखंड में और काम करना चाहते थे। हमें खुशी है कि उनके भाई हमसे जुड़ गए हैं। मैं ज्यादा खुश हूं क्योंकि मैं भी एक फौजी का बेटा हूं। जनरल बिपिन रावत को खोने के बाद से हम एक खालीपन महसूस कर रहे हैं। उनके भाई अब हमारे साथ हैं। मोदी जी के काम से प्रेरणा लेकर कर्नल विजय रावत हमसे जुड़े हैं। कर्नल रावत ने 34 साल की सेवा के दौरान पूरे भारत में कई पदों पर काम किया है। उनका बेटा भी आर्मी में है। परिवार की 3 पीढ़ियां सेना में हैं। हम उनका स्वागत करते हैं।

वहीं कर्नल अजय रावत ने कहा कि मेरे पिता सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भाजपा के साथ थे। अब मुझे एक अवसर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन विशेष है। उनका सारा काम इस देश की प्रगति के लिए है। इसी ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, उत्तराखंड के लिए उनकी योजना एक महान दृष्टि का उत्पाद है। भाजपा के काम करने के तरीके की सभी प्रशंसा करते हैं। लोग वास्तविक कल्याण और प्रगति चाहते हैं।

बता दें कि आठ दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के साथ तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस से एमआई वी-17 वी 5 से उंटी के पास वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर लैंड करने के सात मिनट पहले ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। इस हादसे में जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगो की मौत हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख