देहरादून: स्टिंग सीडी मामले में अपनी जांच के दायरे से भाजपा को बाहर रखने का सीबीआई पर आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज (बुधवार) जांच एजेंसी से विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल प्रमुख लोगों से पूछताछ करने को कहा है। प्रदेश में हालिया राजनीतिक संकट के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप सामने आये थे। रावत ने कहा कि प्रकरण में शामिल नहीं रहे किसी व्यक्ति से मेरी बातचीत के आधार पर सीबीआई ने पूछताछ के लिए मुझे तलब किया। उन्होंने बताया, ‘मैं जांच एजेंसी से पूछता हूं कि इसने विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल प्रमुख लोगों और लाभार्थियों से पूछताछ क्यों नहीं की। स्टिंग सीडी में उनमें से भी कई लोगों के भी नाम हैं। सीबीआई ने उन लोगों को तलब क्यों नहीं किया।' मामले के सिलसिले में सीबीआई के समक्ष दूसरी बार पेश होने के बाद रावत ने नई दिल्ली से लौटने के बाद यहां संवादाताओं से बातचीत में यह बात कही। रावत ने कहा, ‘विधायकों की खरीद फरोख्त में आखिरकार किसे फायदा हुआ था? मैंने 10 विधायक गंवाए जबकि भाजपा को इतनी ही संख्या में मिले। विधायकों की खरीद फरोख्त के चलते जिसने 10 विधायक गंवाए उससे पूछताछ की जा रही है जबकि जिसे इतनी ही संख्या में विधायक मिले उसे छोड़ दिया गया।’
रावत ने बताया कि उन्होंने सीबीआई के समक्ष अपना पक्ष रखा और उसे दस्तावेज सौंपे जो विधायकों की खरीद फरोख्त में भाजपा की सक्रिय भूमिका के सबूत हो सकते हैं।