ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

देहरादून: 'कांग्रेस मुक्त भारत' के अपने नारे पर प्रतिबद्धता जताते हुए भाजपा ने बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ दल से कहा कि वह उत्तराखंड में विपक्षी दल से यह उम्मीद क्यों करती है कि वह राज्यसभा में उसे आसानी से जाने देगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने एक बयान में कहा, 'हम हर जगह कांग्रेस के खिलाफ खड़े हैं और कांग्रेस मुक्त भारत बनाना हमारी प्रतिबद्धता है। इस तरह की स्थिति में कांग्रेस हमसे यह उम्मीद कैसे कर सकती है कि हम उसे राज्यसभा में आसानी से जाने देंगे।' राज्यसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीयों का भाजपा द्वारा समर्थन किए जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत के आपत्ति जताए जाने के संदर्भ में भट्ट ने कहा कि पार्टी ने निर्दलीयों को समर्थन देने के अपने इरादों को कभी नहीं छिपाया। भट्ट ने कहा, 'भाजपा ने यह जरूर कहा है कि वह चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी क्योंकि उसके पास संख्या बल नहीं है। लेकिन हम हमेशा से कहते रहे हैं कि राज्य के हित में हम निर्दलीयों का समर्थन कर सकते हैं और हमने यही किया।' उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग राज्यसभा की सीट के लिए निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो इसमें गलत क्या है।

भाजपा नेताओं गीता ठाकुर और अनिल गोयल ने राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन दाखिल किए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख