ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

बंगलूरू: राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को बसवराज बोम्मई से उनके मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। जानकारी के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच पानी के बंटवारे के साथ-साथ दोनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनने पर आपसी सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया।

जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान बोम्मई और पवार ने अंतर राज्यीय पानी के मुद्दों और दोनों राज्यों के बीच नदी के पानी के बंटवारे के मामले पर विस्तार से चर्चा करने के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित करने का भी फैसला किया है। दोनों नेताओं के बीच बैठक का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा।

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि केरल और महाराष्ट्र से सटे जिलों में रात्रि कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि इसकी सख्त निगरानी के करने के लिए पुलिस विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

23 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल : बोम्मई 

वहीं, स्कूल-कॉलेजों को दोबारा खोलने को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि स्कूलों को दो चरणों में खोलने का फैसला लिया गया है। कक्षा नौ से 12वीं तक के लिए स्कूल 23 अगस्त से खुलेंगे। सभी कक्षाओं का संचालन वैकल्पिक बैच में होगा। एक सप्ताह में दो बैच होंगे, हर बैच की तीन दिन कक्षाएं चलेंगी।

उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का फैसला अगस्त के अंतिम सप्ताह में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के सभी पक्ष देखने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अन्य राज्यों की स्थितियों का भी अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही कोविड-19 टास्कफोर्स गठित की जाएगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख