ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

तिरुवनंतपुरम: केरल में एक गर्भवती हथिनी की पिछले महीने के आखिर में निर्ममता पूर्वक की गई हत्या को लेकर फूटे गुस्से के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने गुरुवार को ट्वीटर के जरिए कहा कि हत्यारों को सजा मिलेगी। पी. विजयन ने कहा, “जांच जारी है और तीन संदिग्धों पर फोकस है। पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से इस घटना की जांच कर रहे हैं। जिला पुलिस प्रमुख और जिला वन विभाग के अधिकारियों ने आज मौके का मुआयना किया। हम वो हरसंभव करेंगे जिससे हत्यारों को सजा मिल सके।”

हथिनी की दर्दनाक मौत की जांच में मिली बड़ी कामयाबी

केरल के पालक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत के मामले में वन विभाग ने कहा है कि जांच में महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। हथिनी की मौत की छानबीन के लिए गठित विशेष जांच टीम ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है। साइलेंट वैली जंगल में हथिनी ने पटाखा भरा हुआ अन्नानास खा लिया था। यह उसके मुंह में फट गया और एक सप्ताह बाद 27 मई को उसकी मौत हो गई।

नई दिल्ली: मंगलवार को एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि केरल के साइलेंट वैली फ़ॉरेस्ट में एक गर्भवती जंगली हाथी मानव क्रूरता का शिकार हो गई। यहां हथिनी के मुंह में पटाखे से भरा अनानास फट गया। उसके सारे मसूड़े बुरी तरह फट गए और वह खा भी नहीं पा रही थी। आखिरकार बेजुबान हाथी की मौत हो गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन सुरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया- यह माना जा रहा है कि पटाखा हथिनी को मारने के इरादे से ही खिलाया गया था। ये घटना की रिपोर्ट अट्टापदी के साइलेंट वैली के फ्रिंज इलाके में हुई।

सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हाथी की मौत 27 मई को मलप्पुरम जिले में वेल्लियार नदी में हुई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि वह गर्भवती थी। उन्होंने कहा, "वन अधिकारियों को अपराधी को पकड़ने के लिए निर्देशित दिया गया है। उसे सजा दी जाएगी। हथिनी की दुखद मौत का मामला तब सामने आया जब वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने अपने फेसबुक पेज पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा। हाथी को सिर तक नदी में खड़ा देखकर कृष्णन नाम की महिला समझ गई थी कि वह मर गई है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बृहस्पतिवार (28 मई) को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 84 मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1088 हो गई। इस बीच, राजस्थान से यहां आए तेलंगाना के एक व्यक्ति​ की वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मरने वाला व्यक्ति जयपुर तिरुवनंतपुरम विशेष ट्रेन में 22 मई को सवार हुआ था। उसके साथ उसका परिवार भी था। वह यहां बिना किसी जरूरी दस्तावेज के पहुंचा था।

बयान में कहा गया है कि उस व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से मौत बुधवार (27 मई) को हो गई। उसे यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और निगरानी में रखा गया था। उसके नमूने की जांच रिपोर्ट आज आई। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेलंगाना के इस व्यक्ति को मरने वालों की राज्य की सूची में शामिल किया जाएगा या नहीं। इससे पहले 26 मई को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 62 मामले सामने आए थे।

तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस में पहली बार महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति होने जा रही है। फिलहाल अतिरिक्त डीजीपी के पद पर तैनात आर श्रीलेखा एक जून को केरल अग्नि एवं राहत सेवाओं के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी।  वर्तमान में उनके जिम्मे जेल विभाग है। बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की साप्ताहित बैठक में उन्हें डीजीपी के पद पर प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया।

बता दें कि केरल पुलिस के दो डीजीपी इस रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।  हालांकि, श्रीलेखा को दो साल पहले ही डीजीपी का दर्जा मिल गया था लेकिन केंद्र केरल में केवल चार डीजीपी की ही अनुमति देता है। 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीलेखा साल 1991 में पहली महिला पुलिस सुपरिटेंडेंट बनी थीं। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख