ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

तिरुवनंतपुरम: केरल कांग्रेस के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर शनिवार (20 जून) को कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने शुक्रवार (19 जून) को आरोप लगाया था कि शैलजा ''कोविड रानी" का तमगा हासिल करने का प्रयास कर रही हैं। केपीसीसी अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि निपाह वायरस फैलने के दौरान शैलजा ने कोझिकोड में अतिथि कलाकार के तौर पर डेरा डाला था और 'निपाह राजकुमारी' बनने के प्रयास में थीं। माकपा ने बयान को लिंगभेदी बताया था और उनसे बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा था।

बयान पर विवाद छिड़ने के एक दिन बाद रामचंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, ''मैंने जो कहा है वह सही है। मैं अपने शब्दों पर कायम हूं और किसी का अपमान नहीं किया है।" उन्होंने कहा, ''मैं माफी मांगने नहीं जा रहा। ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा।" पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मीडिया ने उनके भाषण से कुछ शब्दों को 'सहूलियत से ले लिया और उनके खिलाफ अभियान चल रहा है। उन्होंने पूछा कि उनके बयान में क्या गलत है।

मलप्पुरम: केरल के पल्लकड़ में 27 मई को हुई गर्भवती हथिनी की मौत के संदर्भ में कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर राज्य पुलिस ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मलप्पुरम जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल करीम यू ने मीडिया को बताया कि जलील नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मेनका गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा फैलाने की मंशा से जानबूझकर भड़काना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मेनका गांधी ने दंगा भड़काने की मंशा से मलप्पुरम के लोगों के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मेनका के खिलाफ छह शिकायतें मिली हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया था कि मलप्पुरम अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, खास तौर से पशुओं के खिलाफ। इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। मेनका ने कहा, कभी किसी शिकारी या वन्य जीवों की हत्या करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए वे ऐसा करते रहते हैं।

तिरुवनंतपुरम: केरल में एक बार फिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य की राजधानी में एक पति द्वारा अपनी 25 वर्षीय पत्नी को कथित रूप से जबरन शराब पिलाने और दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस दौरान महिला का पांच साल का बच्चा भी वहां मौजूद था। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे और दोनों बच्चों को लेकर बृहस्पतिवार को पुथुकुरिची के पास बीच पर गया। बाद में वह सभी को लेकर पास स्थित अपने मित्र के घर गया जहां महिला को जबरन शराब पिलाई गई और उसके बड़े बेटे के सामने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। 

महिला ने एक टीवी चैनल को बताया कि आरोपियों ने उसके शरीर को सिगरेट से भी जलाया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदेह है कि आरोपी ने बच्चे की भी पिटाई की है। केरल राज्य महिला आयोग ने इस सामूहिक बलात्कार को लेकर अपने यहां भी मामला दर्ज किया है।

तिरुवनंतपुरम: केरल के पलक्कड़ जिले में गर्भवती हथिनी की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के वन मंत्री के राजू ने इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को कहा था कि जांच टीमों की नजर तीन संदिग्धों पर है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्रियों सहित कुछ लोग घटना का इस्तेमाल राज्य की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं। विजयन ने कहा कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर रही केरल पुलिस और वन विभाग की अपराध शाखा की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए। न्याय काम करेगा और दोषियों को सजा मिलेगी।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने टि्वटर पर घटना को लेकर रोष जताया और कहा कि केरल और बाहर से हजारों याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं और दिल दहला देने वाली इस घटना से उत्पन्न रोष को समझा जा सकता है। सोशल मीडिया पर घटना को लेकर लोग गुस्सा जता रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख