ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

कोझीकोड: केरल के कोझिकोड में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। डीजीसीए अधिकारियों ने बताया कि विमान के मलबे से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) बरामद कर लिया गया है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के लिए फ्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है। ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद विमान हादसे की असल वजहों का पता चल सकेगा। हादसे के वक्त पायलटों के बीच हुई बातचीत से जांच टीम जान पाएगी कि घटना के वक्त आखिर क्या हुआ था।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 'वंदे भारत मिशन' के तहत दुबई से कालीकट लौट रहा था। विमान में कुल 190 लोग थे। शुक्रवार शाम करीब 7:41 बजे लैंडिंग के वक्त विमान रनवे पर फिसल गया। कोझिकोड विमान हादसे में दोनों पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। 24 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज (शनिवार) दोपहर कोझिकोड पहुंचेंगे। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह पर दिए गए प्रियंका गांधी वाद्रा के बयान से हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का धर्मनिरपेक्षता को लेकर निश्चित रुख होता तो देश आज ऐसे हालात का सामना नहीं कर रहा होता।

विजयन ने कहा कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे में कांग्रेस पार्टी का रुख इतिहास का हिस्सा है और यह पार्टी मस्जिद का ढांच ध्वस्त किये जाने के समय मूकदर्शक बनी हुई थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने मंगलवार को कहा था कि भगवान राम सबमें हैं और सबके हैं तथा ऐसे में पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहा भूमि पूजन राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बनना चाहिए।

बता दें कि वहीं, कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में अहम सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने बुधवार को प्रस्ताव पारित कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाद्रा द्वारा दिए गए बयान पर अप्रसन्नता जताई। 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल सोना तस्करी मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया है और छह स्थानों पर तलाशी ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के वाणिज्य दूतावास में राजनयिक माध्यमों से सोने की तस्करी के मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी रमीस केटी के साथ साजिश रचने के मामले में 30 जुलाई को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एर्नाकुलम के जलाल एएम और मालापुरम के सईद अलवी ई का नाम शामिल है।। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मालापुरम निवासी मोहम्मद शफी पी और अब्दु पीटी शामिल हैं।

तिरुवनंतपुरम: केरल में शनिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1103 नए मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18,098 पहुंच गया। इसके अलावा राज्य में 1.5 लाख से अधिक लोग निगरानी में हैं। वर्तमान में 9,420 लोग बीमारी का इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 60 तक पहुंच गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,049 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में संक्रमणमुक्त हो चुके लोगों की संख्या 8,613 हो गई है।

शैलजा ने कहा नए मामलों में से, 119 विदेश से आए हैं, 106 लोग अन्य राज्यों से केरल लौटे हैं, 838 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं और 72 रोगियों के संक्रमण के स्रोत का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पिछले 24 घंटों में 22013 नमूनों की जांच हुई हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख