ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि: केरल के बिशप जोसेफ कल्लारंगाट की विवादास्पद 'लव एंड नारकोटिक जिहाद' टिप्पणी ने केरल के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रखी है। भाजपा ने माकपा और कांग्रेस पर जिहादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि वह राज्य में ईसाई मुस्लिम सौहार्द भंग करने के लिए संघ परिवार के एजेंडे पर चल रही है। 

इस बीच चौतरफा आलोचना के बाद सायरो मालाबार चर्च के अधीन आने वाले पाला डायोसिस ने बिशप कल्लारंगाट के बयान को लेकर सफाई दी है। डायोसिस ने कहा कि बिशप का बयान किसी को आहत करने के लिए नहीं था और न ही किसी खास समुदाय के खिलाफ था। उन्होंने तो समाज में पनप रहे खतरनाक दौर को लेकर चेतावनी दी थी। डायोसिस के सहायक बिशप जैकब मुरिकेन ने यह बात कही। उन्होंने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे धर्मों के नाम व निशान का इस्तेमाल कर कट्टरपंथी व असामाजिक कार्य करने वाले तत्वों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई पर विचार करें।

तिरुवनंतपुरम: केरल में कई दिनों तक रोजाना 30,000 या इससे अधिक मामले दर्ज करने के बाद पिछले सप्ताह से नए मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को कोरोना के 25,772 नए मामले राज्य में सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 42,53,298 हो गई है। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 2,37,045 सक्रिय मामले हैं। वहीं 39,93,877 लोग ठीक भी हुए हैं ओर 21,820 लोगों की मौत हुई है।

रविवार को लॉकडालन नहीं लगाने का फैसला लिया: मुख्यमंत्री विजयन
प्रदेश के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने मंगलवार को कहा कि आज कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसमें फैसला लिया गया है कि प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू को हटाया जाएगा। इसके साथ ही रविवार को लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय भी लिया गया है।

तिरुवनंतपुरम: केरल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि जो लोग कोविशील्ड टीके की पहली खुराक के बाद दूसरी खुराक जल्दी लेना चाहते हैं, उनके लिए पहली खुराक लेने के चार हफ्ते बाद कोविन पोर्टल पर दूसरी खुराक का समय लेने की इजाजत दी जाए। 

न्यायमूर्ति पी बी सुरेश कुमार ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें विदेश यात्रा करने वाले लोगों को कोरोना से जल्दी और बेहतर सुरक्षा के बीच चयन करने की अनुमति दे सकती हैं, तो कोई कारण नहीं है कि समान विशेषाधिकार यहां रहने वाले लोगों को नहीं दिया जा सकता। खासकर उन लोगों को जो अपने रोजगार या शिक्षा की वजह से जल्द सुरक्षा चाहते हैं।

सोमवार को उपलब्ध कराए गए अपने तीन सितंबर के आदेश में उच्च न्यायालय ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नीति के अनुसार भी लोगों के पास जल्दी टीकाकरण कराने का विकल्प है, इसके लिए निजी अस्पतालों के माध्यम से भी भुगतान के आधार पर टीका वितरित किया जा रहा है।

कोझीकोड: रविवार को केरल के कोझीकोड पहुंची एक केंद्रीय टीम ने रविवार को निपाह वायरस मरने वाले 12 वर्षीय लड़के के घर का दौरा किया और संक्रमण के स्रोत की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्र से रामबूटन फलों के नमूने एकत्र किए। टीम का मानना है ये फल चमगादड़ से संक्रमित हो सकते हैं।

विशेषज्ञों ने कहा कि फलों के नमूने से संक्रमण के स्रोत की पहचान करने और यह पुष्टि करने में मदद मिलेगी कि संक्रमण की उत्पत्ति चमगादड़ से हुई थी या नहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, निपाह वायरस चमगादड़ों के कारण होता है और संभावित रूप से मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी घातक है। 

एनसीडीसी विशेषज्ञों ने आगे सभी परिवार के लोगों और अन्य को अतिरिक्त सतर्क रहने और कोई परेशानी होने स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को जल्द से जल्द सूचित करने की सलाह दी है। केंद्रीय टीम ने स्थानीय लोगों को घरों और आसपास प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख