ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अगले सप्ताह से रात में कर्फ्यू लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।

विजयन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ऐसे इलाके में जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या दर सात प्रतिशत से ज्यादा है, वहां सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। अगले सप्ताह से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कल के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है।''

राज्य में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी कोविड-19 के 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हांलाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोरोना के बढ़ते मामलों में राज्य सरकार का बचाव किया है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई कमी नहीं है।

मौत पर नियंत्रण है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख