ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्‍ली: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के लिए 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो भी चर्चा में है, जो भाजपा उत्तर प्रदेश के वैरिफाइड हैंडल से ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में सीएम योगी लोगों से वोट जरूर करने की अपील कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वोटिंग अवश्‍य करें। आपका एक वोट यूपी का भविष्य तय करेगा। नहीं तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी। योगी के इस बयान पर केरल के मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विजयन ने ट्वीट में लिखा, 'यदि यूपी, केरल में तब्‍दील हो जाता है जिसका कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ को डर है तो यह सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं, सामाजिक कल्‍याण, अच्‍छे जीवन स्‍तर का आनंद उठाएगा। एक सामंजस्‍यपूर्ण समाज होगा, जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्‍या नहीं की जाएगी।'

भाजपा उत्तर प्रदेश के वैरिफाइड हैंडल से जारी वीडियो में योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि बड़े निर्णय का समय आ गया है।

कासरगोड (केरल): केरल के एक मंत्री ने बुधवार को जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहरा दिया, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तिरंगे के प्रति अनादर दिखाने के लिए मंत्री के इस्तीफे की मांग की। यह घटना उस समय हुई जब वाम सरकार में बंदरगाह और पुरातत्व विभाग संभालने वाले मंत्री अहमद देवरकोविल ने बुधवार सुबह यहां म्यूनिसिपल स्टेडियम में झंडा फहराया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के सहयोगी इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) के नेता देवरकोविल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे।

दिलचस्प बात यह है कि इस मौके पर मौजूद मंत्री, जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित किसी ने भी इस चूक पर ध्यान नहीं दिया। झंडा फहराने के बाद मंत्री ने ध्वज को सलामी दी और भाषण देना शुरू किया। इसी बीच कार्यक्रम को कवर करने के लिए वहां मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने त्रुटि की ओर इशारा किया।

तिरुवनंतपुरम: केरल नन रेप केस में बड़ा फैसला आया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में केरल की एक अदालत ने नन से रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को शुक्रवार को बरी कर दिया है। 57 वर्षीय फ्रैंको मुलक्कल भारत के ऐसे पहले कैथोलिक बिशप थे, जिन्हें नन के यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

कोट्टायम की अदालत ने 100 दिनों से अधिक समय तक चले मुकदमे के बाद उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। कोर्ट ने सबूतों के अभाव का हवाला दिया। बता दें कि जून 2018 में 43 साल की नन ने कोट्टायम में पुलिस से शिकायत की थी कि जालंधर बिशप ने 2014 और 2016 के बीच उसके साथ कई बार बलात्कार किया था।

मामले की तहकीकात करने वाले विशेष जांच दल ने बिशप को सितंबर 2018 में गिरफ्तार किया था और उन पर गलत तरीके से बंधक बनाने, बलात्कार करने, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाये थे।

तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में तेजी देखी जा रही है। राज्य में रविवार को ओमिक्रॉन के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 45 नए मामले सामने आने के साथ, यह संख्या 152 हो गई है। इससे पहले, नए साल की पूर्व संध्या पर, केरल में 44 नए मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि नए संक्रमित पाए गए लोगों में चार लोग ऐसे थे जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव के संपर्क में आए थे, जिनमें तीन अलाप्पुझा जिले में और एक त्रिशूर में था।

किसे जिले में कितने ओमिक्रॉन मामले

जिलेवार ताजा मामले इस प्रकार हैं- एर्नाकुलम (16), तिरुवनंतपुरम (9), त्रिशूर (6), पठानमथिट्टा (5), अलाप्पुझा और कोझीकोड (3-3), मलप्पुरम (2) और वायनाड (1)। नए मामलों में, नौ व्यक्ति उच्च जोखिम वाले देशों से आए थे, जबकि 32 अन्य कम जोखिम वाले देशों से आए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख