ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: भारत के केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित शख्स यूएई गया था। वहां से आने के बाद ही उसके अंदर मंकीपॉक्स के लक्ष्ण दिखे। उसका टेस्ट करवाया गया तो वो पॉजिटिव निकला। उन्होंने कहा कि उनके नजदीकी संपर्कों की भी पहचान की गई है, जिनमें उनके पिता, मां, एक टैक्सी चालक, एक ऑटो चालक और बगल की सीटों के 11 साथी यात्री शामिल हैं।

मंकीपॉक्स एक वायरस है जो एक विशिष्ट ऊबड़ चकत्ते के अलावा बुखार के लक्षणों का कारण बनता है। यह आमतौर पर हल्का होता है। इसके दो मुख्य प्रकार बताए गए हैं। एक है कांगो स्ट्रेन, जो अधिक गंभीर है, इसमें 10 प्रतिशत तक रोगियों की मृत्यु का कारण बनता है। वहीं पश्चिम अफ्रीकी नस्ल, जिसकी मृत्यु दर लगभग 1 प्रतिशत है। दो महीने पहले, मंकीपॉक्स के कुछ मामलों के बाद वैज्ञानिक चिंतित थे। ये ज्यादातर अफ्रीका के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में होते हैं। यूनाइटेड किंगडम, पुर्तगाल और स्पेन में ज्यादातर इसके मामले रिपोर्ट किए गए थे।

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘आतंकवादियों के साथ संबंध' रखने का आरोप लगाते हुए उसकी कड़ी आलोचना की। कांग्रेस ने जबाव मांगा कि देशभर में हाल की कुछ घटनाओं में उनके कार्यकर्ताओं के राष्ट्र-विरोधी लोगों के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध क्यों मिले हें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रवक्ता दासोजू श्रवण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा कि अगर देश की सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता खुद ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, तो देश की जनता और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने वाला कौन है।

राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की बर्बर हत्या सहित हाल के कई जघन्य अपराधों की ओर संकेत करते हुए, कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं के आरोपियों का भाजपा के साथ संबंध उजागर हो गया है, लेकिन पार्टी नेतृत्व चुप्पी साधे हुए है। श्रवण ने कहा, ‘अगर एक सत्तारूढ़ पार्टी, वह भी एक स्वयंभू राष्ट्रवादी और देशभक्त पार्टी, ... आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी हुई है, तो हम सभी खतरे में हैं...देश खतरे में है...लोग खतरे में हैं और हम सभी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम भाजपा से सीधे सवाल पूछें कि यह साठगांठ क्यों है।'

तिरुवनंतपुरम: संविधान विरोधी बयान देने वाले केरल के मंत्री साजी चेरियन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके बयान से राज्य में बड़ा सियासी विवाद खड़ा हो गया और विपक्ष मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा था। इस्तीफे के साथ साजी चेरियन ने कहा, "मैंने इस्तीफा दे दिया है और यह मेरा निजी फैसला है। मैंने कभी संविधान को बदनाम नहीं किया। भाषण का एक खास हिस्सा लेकर मीडिया ने इसे माकपा और एलडीएफ को कमजोर करने के लिए गढ़ा।"

बता दें कि चेरियन ने दक्षिणी जिले के मल्लापल्ली में हाल ही में आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम में कथित तौर पर बयान दिया था कि, ‘‘हम सभी कहते हैं कि हमारे पास एक बेहतरीन तरीके से लिखा संविधान है, लेकिन मैं कहूंगा कि संविधान इस तरह से लिखा गया है ताकि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को लूटने के लिए किया जा सके।’’ मंत्री ने आरोप लगाया कि संविधान का संकलन ब्रिटिश सरकार द्वारा किया गया था और भारतीयों ने इसे इसी रूप में लिख दिया, जो देश में पिछले 75 साल से लागू है।

मलप्पुरम (केरल): कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि टीम इंडिया वह है, जहां देश के समक्ष चुनौतियों का सामना करने के लिए हर कोई अपने धर्म, भाषा या समुदाय से इतर हटकर एक साथ आता है, न कि ऐसा, जो केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार मानती है।

केरल के मलप्पुरम जिले में संतोष ट्रॉफी विजेताओं को सम्मानित करने और विभिन्न टीमों को फुटबॉल जर्सी वितरित करने से संबंधित एक कार्यक्रम में गांधी ने कहा कि जिस प्रकार फुटबॉल या क्रिकेट टीम को जीतने के लिए उसके सभी खिलाड़ियों को एक इकाई के रूप में खेलने की आवश्यकता होती है, वैसे ही भारत भी एक टीम है, जिसकी सफलता ‘यहां के सभी लोगों, धर्मों, भाषाओं, राज्यों और सभी समुदायों’ के एकजुट होने पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘यही टीम इंडिया है। हालांकि, हमारे पास एक सत्तारूढ़ सरकार है जो इसे नहीं समझती । वे सोचते हैं कि भारत को धर्म, भाषा , समुदाय के आधार पर विभाजित करके टीम इंडिया सफल हो सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख