ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: अहमदाबाद में तीन मंजिला रिहायशी इमारत के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि चार अन्य के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मलबे से चार अन्य लोगों को जीवित निकाला और अन्य संभावित जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना आज दोपहर अमराइवाडी इलाके के बांगलावली चॉल के भीतर हुई।

पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाना ने कहा कि छह लोगों को निकाला गया और एलजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अधिकारियों का कहना है कि करीब चार लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि जिन छह लोगों को सरकारी एलजी अस्पताल रेफर किया गया उनमें से दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में गुजरात सरकार के दूसरे भवन 'गरवी गुजरात' का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आपमें से कई लोगों को कुछ सालों बाद देख रहा हूं... फीता कोई भी काट सकता था। लेकिन, मुझे गर्व है कि मुझे यह मौका मिला और मैं आप सबसे मिल सका।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एक समय ऐसा था जब लोग, विशेषकर उत्तर भारत से, गुजराती भोजन पसंद नहीं करते थे, क्योंकि गुजराती व्यंजन काफी मीठे होते हैं। वो कहा करते थे कि गुजराती करेले में भी चीनी डालते हैं। आज सब यह पूछते हैं कि हमें गुजराती भोजन कहां मिलेगा।'

यह भवन अकबर रोड पर 7000 वर्ग मीटर क्षेत्र में है और पारिस्थित के अनुकूल है। इस पर 131 करोड़ रूपये की लागत आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसमें आधुनिक तकनीक के साथ पारिस्थिति के अनुकूल तत्वों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि ‘गरवी गुजरात’ सदन गुजरात के करोड़ों जनों की भावनाओं, परंपराओं और संस्कृति के अनुकूल सभी की सेवा के लिए तैयार है। मैं आप सभी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

भुज: पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादियों के समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसने की आशंका के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी हमले को नाकाम बनाने के लिये हर संभव कदम उठाए गए हैं। वह कच्छ जिले का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। रुपाणी ने जिला मुख्यालय भुज में कहा, “कच्छ एक सीमावर्ती जिला है। एक हाईअलर्ट जारी किया है और राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया गया है। हमनें सभी जरूरी कदम उठाए हैं। हर कोई हाईअलर्ट पर है।”

कच्छ में आतंकियों के घुसपैठ की आशंका के खुफिया इनपुट के बाद राज्य के तटीय क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बढ़ाई गई है। कांडला और मुंद्रा जैसे प्रमुख बंदरगाहों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक (सीमावर्ती रेंज) डी बी वाघेला ने गुरुवार को कहा था, “कांडला बंदरगाह समेत कच्छ जिले में सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों” की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पालनपुर: बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल, पार्टी के दो विधायकों और उनके करीब 27 समर्थकों को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। वे लोग पालनपुर जिला कारागार जा रहे थे। हिरासत में मौत के एक मामले में जून में भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह अभी पालनपुर जिला कारागार में कैद हैं। बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बडगुजर ने बताया कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल और पार्टी अन्य नेता के पालनपुर पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वे लोग भट्ट से मिलने जा रहे थे।

उन्होंने कहा, ''हमें पालनपुर की जेल में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी, इसलिए हमने हार्दिक पटेल, पालनपुर और पाटन के कांग्रेस विधायकों तथा उनके समर्थकों को पालनपुर में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया...। पालनपुर के विधायक महेश पटेल और पाटन के विधायक किरीट पटेल को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्खास्त आईपीएस अधिकारी भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने पति के उन समर्थकों का साथ देगी, जो उन्हें पालनपुर जेल में राखी बांधना चाहती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख