ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार उन लोगों से सख्ती से निपट रही है, जो हिंदू लड़कियों को "फंसाते" हैं और उनके साथ भाग जाते हैं। रूपाणी अहमदाबाद के वसिहनोदेवी सर्किल क्षेत्र में मालधारी समुदाय की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने गोहत्या में शामिल लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की है। बता दें कि मालधारी समुदाय का पारंपरिक व्यवसाय पशु-पालन है।

सीएम रूपाणी ने कहा, "मेरी सरकार सख्त प्रावधानों के साथ कई कानून लेकर आई। चाहे गायों को वध से बचाने के लिए कानून हो, भूमि हथियाने को रोकने के लिए कानून हो या चेन-स्नैचिंग में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए कानून हो।" उन्होंने कहा, "हम 'लव जिहाद' को रोकने के लिए एक कानून भी लाए। हम हिंदू लड़कियों को फंसाने और उनके साथ भागने वालों से सख्ती से निपट रहे हैं।" मुख्यमंत्री रायका एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के नियोजित भवन का शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे।

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तब तक चलेगी जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं और समुदाय के अल्पसंख्यक हो जाने के बाद कुछ भी नहीं बचेगा। पटेल ने गांधीनगर में भारत माता मंदिमें ये बात कहीं। इसे राज्य में भारत माता का पहला मंदिर माना जाता है।

विश्व हिंदू परिषद द्वारा मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव पर पटेल ने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग संविधान, धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हैं। लेकिन मैं आपको बताता हूं और आप ये वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो कर लें। मेरे शब्दों को नोट कर लें। जो भी लोग संविधान, धर्म निरपेक्षता और कानून की बात कर रहे हैं, ऐसा तब तक है जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक है। जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटने लगी और दूसरों की बढ़ने लगी। इसके बाद ना धर्मनिरपेक्षता, ना लोकसभा, ना संविधान बचेगा। सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा, दफन कर दिया जाएगी। कुछ भी नहीं बचेगा।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार की उस अधिसूचना पर रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि जिन अस्पतालों के पास भवन उपयोग की अनुमति नहीं है, उन पर कार्यवाही नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने "नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा" पर ध्यान नहीं दिया। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के अस्पतालों में आग की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर गहरी नाराज़गी जताई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं मानवीय त्रासदी हैं। कोर्ट ने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं हो सकती है कि छोटी-छोटी इमारतों से अस्पताल चलने लगें और जहां नियमों का पालन ही न होता हो। आग की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने कहा कि राज्यों को स्टेडियम या फिर दूसरे स्थानों में कोविड केयर सेंटर खोलने चाहिए। जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "हम लोगों को महामारी से बचाने के बजाय आग से लोगों को मार रहे हैं!

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वती मंदिर के शिलान्यास सोमनाथ समुद्र दर्शन तथा संग्रहालय में के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को आनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आतंक का अस्तित्व अधिक समय तक नहीं रह सकता, कुछ समय तक ताकत के बल पर सत्ता हथिया सकता है, लेकिन उसका टिके रहना मुश्किल होता है। प्रधानमंत्री ने नाम लिए बिना अफगानिस्तान में बंदूक की नोक पर सत्ता हथियाने वाले तालिबान की ओर की ओर स्पष्ट इशारा है। मोदी ने कहा आतंक से आस्था को नहीं कुचला जा सकता सोमनाथ मंदिर इसका जीता जागता उदाहरण है।

सोमनाथ परिसर में किया कई परियोजनाओं का शिलान्‍यास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सोमनाथ मंदिर समारोह के समारोह में दिल्ली से आनलाइन जुड़ रहा हूं लेकिन मन से वही पर महसूस करता हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख