अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप दोपहर 2.09 बजे आया। इसका केंद्र कच्छ के दुधाई से सात किलोमीटर उत्तर की ओर था।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस दौरान किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। इससे पहले बुधवार की सुबह सौराष्ट्र क्षेत्र के जामनगर जिले में 2.3 तीव्रता के भूकपं के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र जामनगर में लालपुर से पूर्व-उत्तर की ओर 19 किलोमीटर दूर था।