ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में महिला बैंक कर्मी से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक परिसर में हुई मारपीट से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मामले को संज्ञान में लिया है।  निर्मला सीतारमण ने जिले के कलेक्टर को मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला पर हाथ उठाने वाला आरोपी सूरत सिटी पुलिस का सिपाही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हुई। मंगलवार देर रात आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।

तत्काल कार्रवाई के निर्देश 

मामले को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संज्ञान में लिया और सूरत कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस संदर्भ में सीतारमण ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, 'महिला बैंक कर्मी के साथ बदसलूकी मामले में सूरत के कलेक्टर डॉक्टर धवल पटेल से बात की गई है। वह फिलहाल छुट्टी पर हैं लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' 

उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। पुलिस आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि दोषी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित किया जाएगा। सीतारमण ने कहा, 'हमारी इस मामले पर नजदीकी नजर है। सभी बैंक कर्मियों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस चुनौतीपूर्ण समय में बैंक कर्मी लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।

पासबुक प्रिंटिंग को लेकर हुआ विवाद

पुलिसकर्मी का पासबुक प्रिंटिंग को लेकर महिला बैंक कर्मी से विवाद हुआ। घटना सूरत के कैनरा बैंक के सरोली ब्रांच की है। विवाद के चलते पुलिसकर्मी काउंटर का दरवाजा खोलकर अंदर चला गया और बैंक कर्मी के साथ मारपीट की। पहले उसने थप्पड़ मारा और फिर उसे गिरा दिया। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम घनश्याम भाई है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख