ताज़ा खबरें
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

अहमदाबाद: नोटबंदी के बाद से देश भर में लगभग सारे ही लोग जहां नकदी संकट से जूझ रहे हैं, वहीं अहमदाबाद के एक परिवार के लिए यह शायद उतना मुश्किल नहीं। अहमदाबाद पुलिस ने सैटेलाइट इलाके में मारुति सुजुकी से सफर कर रहे एक परिवार के तीन सदस्यों के पास से 12.4 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इनमें से करीब 10.60 लाख रुपये 2,000 रुपये के नए नोट में थे। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी में खर्चे के लिए कई बैंक खातों से ये रुपये निकाले थे । हालांकि वे अपने दावों को पुख्ता करने के लिए शादी के कार्ड या कोई दूसरे दस्तावेज पेश नहीं कर पाए और ऐसे में वे पैसे (जिसमें 2000 रुपये के करीब 500 नए नोट थे) टैक्स अधिकारियों के हवाले कर दिया। इससे पहले कल ही अधिकारियों ने कहा था कि वे शादी-ब्याह में होने वाले खर्चे के लिए नकद निकासी के नियमों में कुछ ढील दे सकते हैं। देश भर में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने के फैसले के बाद सरकार ने शादी वाले परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये निकालने की छूट दी थी । हालांकि इसके लिए शर्त है कि खानसामे, टेंट वालों आदि को नकद में भुगतान के लिए या साबित करना होगा कि उन लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं।

वहीं इनके अलावा सामान्य लोगों के लिए नकद निकासी की सीमा 24,000 रुपये प्रति सप्ताह रखी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख