ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पायलट एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा हेलीकॉप्टर में सवार थे। वो प्रैक्टिस के दौरान वापस लैंड कर रहे थे, उस दौरान आग लगने के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर रात 9.10 बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, उसके पंख का एक हिस्सा दूर जाकर गिरा। हालांकि दुर्घटना की अभी कोई वजह नहीं सामने आई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी घटना को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है।

एयरपोर्ट के जिस क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां ज्यादा रोशनी नहीं थी। हेलीकॉप्टर बुरी तरह पिचक गया था। हालांकि हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रायपुर जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शहर के माना क्षेत्र में स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल में राज्य शासन का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों पायलट रात लगभग 9.10 बजे विमानतल में फ्लाइंग प्रैक्टिस में थे तभी यह हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद दोनों पायलटों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख