ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: तमिलनाडु की द्रमुक सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर टैक्स में तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का एलान किया। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य सरकार ने कहा कि उपभोक्ताओं को राहत देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। 2021-22 के लिए विधानसभा में संशोधित बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने टैक्स कटौती की घोषणा की। उन्होंने कहा, मुझे सदन को यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार ने पेट्रोल पर प्रभावी टैक्स में तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती का फैसला किया है। इससे राज्य के कामकाजी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। इसके चलते राज्य सरकार को प्रति वर्ष 1,160 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा।

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी मुरली ने मीडिया को बताया कि चेन्नई में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर है। राज्य के अन्य हिस्सों में इसकी अधिकतम कीमत 104.48 रुपये प्रति लीटर है। टैक्स में तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती का असर विभिन्न क्षेत्रों में इसी हिसाब से होगा।

मई के बाद से खुदरा ईधन की कीमतों में उछाल के बाद तमिलनाडु पेट्रोल पर टैक्स में कटौती करने वाला पहला राज्य है। टैक्स में कटौती से पहले राज्य ने पेट्रोल पर 15 फीसद और 13.02 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगाया था। यह 24.26 रुपये प्रति लीटर के टैक्स में तब्दील हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख