नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने राजनीति में कदम रख रहे अभिनेता कमल हासन पर गुरुवार को जमकर हमला बोला। हासन पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल किया कि बिग बॉस की मेजबानी करने वाला यदि राजनीति में आएगा तो क्या होगा?
उन्होंने कहा कि वह (कमल हासन) 70 साल की उम्र में बिग बॉस की मेजबानी कर रहे हैं। अगर बिग बॉस की मेजबानी करने वाले लोग राजनीति में आएंगे तो कैसा रहेगा? उनका काम अच्छे परिवारों को खराब करना है। अगर बच्चे देखते हैं, तो वे भी खराब हो जाएंगे, अच्छे परिवार भी खराब हो जाएंगे।