हैदराबाद: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और बीआरएस पर जमकर हमले किए। गांधी ने कहा, हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश को एकजुट करने की बात कही थी। पूरे देश ने यह दिखाते हुए यात्रा का समर्थन किया कि वे नफरत और हिंसा के प्रसार का समर्थन नहीं करते।
'नौ वर्षों में गरीबों-मजदूरों और किसानों के सपनों को कुचला'
उन्होंने आगे कहा, खम्मम कांग्रेस पार्टी का गढ़ है और आपने हमें हर बार समर्थन दिया है, आप हमारी विचारधारा को समझते हो और आपके दिल में, आपके खून में कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने आगे कहा, तेलंगाना एक सपना था, गरीबों का सपना, किसानों का सपना, मजदूरों का सपना, कमजोर लोगों का सपना और पिछले 9 साल में टीआरएस ने इस सपने को कुचलने का काम किया। आपने कोई सपना देखा था और टीआरएस ने कुछ और ही कर डाला और अब टीआरएस पार्टी ने अपना नाम बदल दिया, नया नाम लाए हैं बीआरएस, मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति।
राहुल गांधी ने कहा, मुख्यमंत्री सोचते हैं कि वो तेलंगाना के राजा हैं, तेलंगाना उनकी जागीर है। जो जमीन इंदिरा अम्मा ने और कांग्रेस पार्टी ने दलितों को, आदिवासियों को, गरीब लोगों को दी, वो जमीन टीआरएस वापस ले रहा है। मैं आपको कह रहा हूं, आपने ये सवाल भारत जोड़ो यात्रा में भी उठाया था, ये जमीन चीफ मिनिस्टर की नहीं है, ये जमीन आपकी है, ये आपका हक है और ये जो जमीन आपकी है, वो जमीन कांग्रेस पार्टी आपके हवाले करेगी।
उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार में आपके चीफ मिनिस्टर ने कोई कमी नहीं छोड़ी। कालेश्वरम प्रोजेक्ट में 1 लाख करोड़ रुपए उन्होंने लिया, छीना। धरणी पोर्टल के बारे में आपने मुझे भारत जोड़ो यात्रा के समय समझाया कि चीफ मिनिस्टर आपकी जमीन किस प्रकार से छीनते हैं। मिशन काकतीया में उन्होंने जबरदस्त भ्रष्टाचार किया। समाज के हर सेक्टर से उन्होंने कुछ ना कुछ चोरी किया है। किसानों से, दलितों से, आदिवासियों से, युवाओं से, सबसे आपके चीफ मिनिस्टर ने धन छीना है।
उन्होंने कहा, पार्लियामेंट में कांग्रेस पार्टी बीजेपी के खिलाफ खड़ी रही, मगर टीआरएस और आपके चीफ मिनिस्टर ने बीजेपी की बी टीम का काम किया। जब हमने किसान बिल का मुद्दा उठाया, तो पार्लियामेंट में टीआरएस ने बीजेपी की पूरी मदद की। जो भी नरेन्द्र मोदी जी चाहते हैं, आपके चीफ मिनिस्टर उनके लिए कर देते हैं, क्योंकि नरेन्द्र मोदी के हाथ में आपके चीफ मिनिस्टर का रिमोट कंट्रोल है।
'पुलिस और बीआरएस नेताओं पर लगाया बाधा डालने का आरोप'
राहुल के दौरे से पहले तेलंगाना कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पुलिस और सरकारी तंत्र सत्तारूढ़ बीआरएस नेताओं के इशारे पर पार्टी के शीर्ष नेता राहुल की जनसभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने इस मुद्दे पर राज्य के डीजीपी अंजनी कुमार से बात की। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पुलिस की आलोचना की और दावा किया कि सत्तारूढ़ बीआरएस जनसभा को लेकर घबराई हुई है।
अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहा बीआरएस नेतृत्व: डी श्रीधर बाबू
कांग्रेस विधायक डी श्रीधर बाबू ने आरोप लगाया था कि स्थानीय बीआरएस नेतृत्व रैली को असफल बनाने के प्रयास में अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहा है, जबकि सीताक्का के नाम से लोकप्रिय एक अन्य कांग्रेस विधायक डी अनसूया ने बीआरएस सरकार पर लोगों को कार्यक्रम में ले जाने के लिए राज्य द्वारा संचालित सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बसों को किराए पर लेने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'यह निंदनीय है कि सरकारी तंत्र ने जांच चौकियां स्थापित कीं और निजी वाहनों को रोका जिनमें लोग बैठक में आ रहे थे।'
साल के अंत में विधानसभा चुनाव
राहुल गांधी की जनसभा हैदराबाद से दो सौ किलोमीटर खम्मम में हो रही है। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले चुनावी बिगुल फूंकने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क की पदयात्रा के समापन के रूप में यह जनसभा की जा रही है।