ताज़ा खबरें
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए
स्टार्टआप के नाम पर सिर्फ खोखली नारेबाजी-जोरदार प्रचार हुआ: खड़गे
सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी
दिल्ली: कांग्रेस देगी-300 यूनिट बिजली, 500 में सिलेंडर, राशन किट फ्री
दिल्ली-यूपी में बारिश, ठंड में हुआ इजाफा, आईएमडी का ताजा अलर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मिडिल ईस्ट में बंधकों की रिहाई पर डील हो गई है और वे जल्द रिहा होंगे। इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर आधिकारिक एलान का इंतज़ार है।

सूत्रों के मुताबिक़ हमास बंधकों की रिहाई करेगा। गाज़ा से इज़रायल चरणबद्ध तरीक़े से सैनिकों की वापसी करेगा। हमास सबसे पहले महिला और 19 साल से कम युवाओं को रिहा करेगा। गाज़ा डील का पहला चरण 42 दिनों का होगा, जिसमें लगभग 34 बंधकों की रिहाई हमास करेगा।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, "ये एपिक युद्ध विराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सका, क्योंकि इसने पूरी दुनिया को संकेत दिया कि मेरा प्रशासन शांति की तलाश करेगा और सभी अमेरिकियों और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सौदे पर बातचीत करेगा। मैं रोमांचित हूं कि अमेरिकी और इजरायली बंधक अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ फिर से जुड़ने के लिए घर लौटेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "इस समझौते के लागू होने के साथ ही मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम, मिडिल ईस्ट के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रयासों के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गाजा फिर कभी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने। साथ ही इज़रायल और हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखा जाएगा। हम पूरे क्षेत्र में ताकत के साथ शांति को बढ़ावा देना जारी रखेंगे। हम ऐतिहासिक अब्राहम समझौते को और आगे बढ़ाने के लिए इस युद्धविराम पर काम कर रहे हैं। यह अमेरिका और वास्तव में, दुनिया के लिए आने वाली महान चीजों की शुरुआत मात्र है!"

'...जब मैं व्हाइट हाउस में लौटूंगा'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने व्हाइट हाउस में रहते हुए भी बहुत कुछ हासिल किया है। ज़रा कल्पना कीजिए कि जब मैं व्हाइट हाउस लौटूंगा और मेरा प्रशासन पूरी तरह से स्थापित हो जाएगा, तो वे सभी अद्भुत चीजें होंगी, ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए और अधिक जीत हासिल कर सकें!"

7 अक्टूबर, 2023 को हुए घातक हमले के बाद इजरायल ने दावा किया था कि हमास ने 94 इजरायलियों को बंधक बना लिया था, जिनमें से 34 की कथित तौर पर तब से मौत हो चुकी है। हमास ने समझौते के पहले चरण में 34 इजरायली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है और मानवीय आधार पर पहले महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को रिहा किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख