ताज़ा खबरें
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद हार के कारणों पर मंथन शुरू हो गया है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू का बाजवा (पाक सेना प्रमुख) से गले मिलना हमारे लिए नुकसानदायक रहा। उन्होंने कहा कि भारतीयों खासकर नौकरीपेशा लोगों ने सिद्धू द्वारा उठाए गए इस कदम को बर्दाश्त नहीं किया। 

कैप्टन के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमाने के आसार पैदा हो गए हैं। सिद्धू और कैप्टन के बीच पहले भी तल्खियां सबके सामने आती रही हैं। हाल ही में जब सिद्धू ने बठिंडा में चुनाव प्रचार के दौरान बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कैप्टन पर ही अंगुली उठा दी थी तो कैप्टन ने पलटवार करते हुए कहा था कि सिद्धू सीएम की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं। गुरदासपुर चुनाव परिणाम पर कैप्टन ने कहा कि एक सुलझे हुए नेता सुनील जाखड़ की बजाय अभिनेता को जिताना उनकी समझ से परे है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख