ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

अमृतसर: अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने के बाद पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू इस सीट से चुनावी समर में है और इस दावे के साथ मैदान में डटे हैं कि उनका मिशन ‘पंजाब बचाओ’ है और वे राज्य को लूटने वाले बादल परिवार को सत्ता से बेदखल करने का इरादा रखते हैं। 53 वर्षीय सिद्धू के इस सीट से मैदान में उतरने से अन्य उम्मीदवार उनके साये में छिप गये से लगते हैं जिसमें भाजपा के जिला प्रमुख एवं पार्टी के पार्षद राजेश कुमार हनी शामिल है। हनी ने 2007 और फिर 2012 में नगर निकाय चुनाव जीता था। इस सीट से चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों में पांच निर्दलीय शामिल है। आप के सरबजोत सिंह इस सीट से मैदान में हैं जबकि बसपा से तरमेस सिंह और भाकपा ने बलदेव सिंह को टिकट दिया है। अमृतसर पूर्व सीट को साल 2012 में अमृतसर उत्तर सीट से निकाला गया था और इस सीट पर 152413 मतदाता हैं जिनमें 81,240 पुरुष और 71,173 महिला मतदाता शामिल हैं। पवित्र शहर अमृतसर के अन्य हिस्सों की तरह यह क्षेत्र भी भीषण ठंड से प्रभावित है हालांकि सिद्धू अपनी कहावतों और उक्तियों से लोगों में गर्माहट लाने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने और इस सीट से चुनाव लड़ने वाले सिद्धू अपनी चुनावी सभाओं में बादल परिवार पर करारा प्रहार कर रहे हैं और ‘भाग बादल भाग, कुर्सी खाली कर’ जैसे जुमलों का प्रयोग कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख