ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

अमृतसर: कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के दो दिन बाद ही बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पूर्वी अमृतसर सीट से अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पंजाब में एक चरण में चुनाव होने हैं और मतदान चार फरवरी को होगा। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और राजनेता सिद्धू बीते दिनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। नामाकंन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने कहा कि हमें इस बार पंजाब को जिताना है और इस बार पंजाब के लिए वोट करना है। ये लड़ाई पंजाबियों को जिताने की है। पंजाब में अभी तक कुल 884 लोगों ने पर्चे दाखिल किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने पटियाला विधानसभा सीट से अपना पर्चा भरा। उनकी पत्नी और पटियाला से विधायक परनीत कौर तथा परिवार के अन्य सदस्य साथ थे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख