नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की हो रही गिनती और केन्द्र में दोबारा मोदी सरकार आने के संकेत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को बधाई दी है। ममता ने ट्वीट करते हुए कहा- “विजेताओं को बधाई। लेकिन, सभी हारनेवालों की हार नहीं होती। हमें पूरी समीक्षा करनी है, उसके बाद हम आप सभी से अपनी बातों को शेयर कर पाएंगे। पूरी तरह से वोटों की गिनती पूरी हो जाने दीजिए और वीपीपैट से मिलान होने दीजिए।”
रुझानों में मिली बढ़त के मुताबिक, भाजपा 347 सीटें जीतने के करीब थी जबकि यूपीए 91, बीएसपी-एसपी गठबंधन 19 और अन्य दल 86 सीटें। 543 में से 542 पर ही चुनाव हुआ था जबकि तमिलनाडु के वेल्लोर में काफी मात्रा में पैसों की जब्ती के बाद वहां पर चुनाव को निरस्त कर दिया गया था। बीजेपी अकेले 292 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है जो सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े से काफी ज्यादा है। अगर पार्टी ये सभी सीटें जीतती है तो यह उसके 2014 के 282 के आंकड़े से भी ज्यादा होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में करीब 20 फीसदी वोट शेयर की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद साल 2014 में 17.02 फीसदी से बढ़कर करीब 39 फीसदी (दोपहर एक बजे तक) तक जा पहुंचा है। और वे पंजाब की 24 में से 16 सीटों पर आगे चल रही थी जबकि 2014 में उसने वहां पर सिर्फ 2 सीटें ही जीती थी। हालांकि, राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने करीब पांच फीसदी वोट शेयरर बढ़ाए और सुबह ग्यारह बजे तक ये 45 फीसदी थी जो साल 2014 में 39.79 प्रतिशत थी। लेकिन, पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर आगे चल रही थी जबकि साल 2014 में ममता के पास 34 सीटें थी।