ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: बिहार की सियासयत में पिछले दिनों जो कुछ घटा, उस पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं। अब जब एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं। ऐसे में अब वो भी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने इन दिनो अपने चेहरे के ऊपर ख़ुशी का राज बताया। उन्होंने कहा कि इसका एक ही कारण है कि बीजेपी से उनका पीछा छूट गया।

इसके साथ ही बिहार के सीएम ने विपक्ष की एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि जो देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं, जो सदैव के लिए अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं उनसे मुक्ति मिल जाएगी। साल 2013 का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो अलग होकर काम किया वो बहुत अच्छा चल रहा था। लेकिन 2017 में एक गलती हुईं कि हम फिर वापस चले गए, जिससे दूसरों राज्यों के कई लोग हमसे अलग हो गए।

इसी के साथ सीएम नीतीश ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकारा की बीजेपी के साथ जाकर उन्होंने मूर्खता की, जो पार्टी तोड़ने में लगी थीं।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि चाहे जो भी स्थिति हों लेकिन अब वो भविष्य में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने दूसरी पार्टियों को ये भी सुझाव दिया कि वो अगर एकजुट हो जाए तो इनको हराया जा सकता है, लेकिन आपस में लड़ने से ये संभव नहीं होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख