ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक गर्ल्स हॉस्टल में शरिया कानून लागू करवाने की कोशिश की जा रही है। यहां पर छात्रावास अधीक्षक ने छात्राओं को हॉस्टल के अंदर भी बुर्का पहनने का फरमान सुना दिया है, जिसके बाद छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा। मामला इतना बढ़ गया कि हॉस्टल के गेट पर पथराव भी हुआ। इसके बाद अंचल अधिकारी स्मिता झा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। 

छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक पर कई आरोप लगाए। एक छात्रा ने बताया कि छात्रावास के अंदर जब लड़कियां पैंट पहनती हैं तो अधीक्षक उन्हें बहुत गालियां देती हैं। माता-पिता को फोन करके गलत जानकारी देती हैं। एक पीएचडी स्कॉलर ने बताया कि गर्मी के मौसम में हर समय बुर्का पहनना आसान नहीं है। इसलिए छात्राएं हॉस्टल के अंदर पायजामा पहनती हैं, लेकिन अधीक्षक का कहना है कि यहां भी हर समय बुर्का पहनें।

शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा मामला 
छात्राओं को बुर्का पहनने का फरमान का मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच चुका है। अंचल अधिकारी स्मिता झा का कहना है कि छात्राओं और छात्रावास अधीक्षक के बयान ले लिए गए हैं। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख