ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना: बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी ने नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार की बैठक का बहिष्कार किया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी के साथ उत्तर प्रदेश में उनके साथ जो 'व्‍यवहार' हुआ उसे लेकर बैठक का बायकॉट किया है। बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्‍टी सीएम तार किशोर प्रसाद मौजूद है। दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी कल से ही नाराज चल रहे हैं।

मुकेश साहनी की नाराजगी, नीतीश की सरकार में प्रमुख सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है क्योंकि उन्हें कल यूपी के बनारस में फूलन देवी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जाने नहीं दिया गया था। यूपी पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही साहनी को रोक दिया था। इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए साहनी ने कहा था कि ऐसी घटनाएं भाजपा सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के नारे पर सवाल खड़ा करती हैं।

उन्‍होंने कहा था, 'सरकार के साथ समर्थन जारी रहेगा लेकिन मैंने बहिष्कार किया है क्योंकि मैं इंडिया का सदस्य हूं और एनडीए के सदस्य होने की वजह से लोकतांत्रिक अधिकार मुझे नहीं मिला, मैं यूपी में कार्यक्रम करने जा रहा था।'

गौरतलब है कि मुकेश साहनी ने इससे पहले, मई माह में भी नीतीश सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी थी जब उन्‍होंने पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी मामले में राज्‍य सरकार से अलग राय जताई थी। मुकेश साहनी ने इस मामले में ट्वीट करके कहा था, 'जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए। पप्‍पू यादव को गिरफ्तार करना असंवेदनशील है।' पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख