ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

भागलपुर: भागलपुर के घूरनपीर बाबा चौक के पास बाइक चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवकों ने एएसआई विद्या भूषण चौबे और सिपाही सूर्य संगम को पीट दिया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की। भीड़भाड़ वाले चौराहे पर मारपीट और हंगामें से अफरातफरी मच गई। महिला पुलिसकर्मी जान बचाकर भागी। काफी संख्या में राहगीर भी चेकिंग का विरोध कर पुलिसकर्मियों से उलझ गए। बरारी थाना में अज्ञात के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शनिवार दोपहर करीब एक बचे घूरनपीर बाबा चौक के पास बाइक चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन लोगों को महिला पुलिसकर्मियों ने रोका। इस पर स्कूटी सवार उलझ गए और धमकी देने लगे। महिला पुलिसकर्मी चांदनी कुमारी ने स्कूटी से चाबी निकाल ली और सिपाही सूर्यशंकर के पास ले गए। बातचीत के दौरान स्कूटी सवार सिपाही से उलझ गए। लोगों की भीड़ जुट गई। एएसआई को धक्का देकर पीछे कर दिया। इसके बाद सिपाही को मुक्के से चेहरे पर मार दिया। खून बहने लगा।

महिला पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की के बाद वह चिल्लाकर भाग गई। काफी संख्या में राहगीर भी चेकिंग का विरोध करने लगे। घटना के बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर स्कूटी सवार ने महिला पुलिसकर्मी से चाबी छीन ली और भाग गए। भीड़ द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी आरके झा मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की। पुलिसकर्मियों से बातचीत कर घायल सिपाही को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा। बरारी पुलिस को भी बुलाया लिया गया। डीएसपी ने कहा कि स्कूटी सवार की पहचान की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही पहचान

घूरनपीर बाबा चौक के पास नगर निगम और कई दुकानों में सीसीटीवी लगे हैं। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो भी तैयार किया है। डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी से स्कूटी सवार व हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है। कहा- घटना काफी गंभीर है। महिला से धक्कामुक्की की गई है। पूर्णिया जिला बल की महिला सिपाही भागलपुर में ट्रेनिंग ले रही है। महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक ट्रेनिंग के लिए ड्यूटी पर लगाया जा रहा है।

महिला पुलिसकर्मियों पर किया जाता है कमेंट

चौराहे पर ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक सवार कमेंट करते हैं। बाइक पकड़ने या जाम छुड़ाने के दौरान लोगों उल्टा सीधा बोले लगते हैं। महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कमेंट से परेशान रहते हैं। पकड़ने के दौरान बाइक सवार भाग जाते हैं। घूरनपीर बाबा चौक के पास बेवजह स्कूटी सवार उलझ गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख