पटना: दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर करने के बाद मोकामा से विधायक अनंत सिंह को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया। तिहाड़ जेल में पेशी के बाद आखिरकार बिहार पुलिस को अनंत सिंह की रिमांड मिल गई है। साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को अगले 48 घंटे में बाढ़ कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। ग्रामीण एसपी केके मिश्र ने ट्राजिंट रिमांड मिलने की पुष्टि की है। इससे पहले बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह और एएसपी अशोक मिश्रा ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे दिल्ली पहुंचे। रिमांड मिलने के बाद एसआइटी की टीम आरोपी विधायक को कस्टडी में लेकर पटना लाएगी।
बता दें कि पटना जिले के मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार चल रहे थे। वह इससे पहले दो वीडियो जारी कर चुके थे।
उन्होंने 19 अगस्त को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह गिरफ्तारी से नहीं घबराते हैं, 2 से 3 दिनों बाद अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे।