भोपाल: भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने कहा कि दो महीने में भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएगा, जो बिल्कुल समय पर होगा। अगले दो सालों में भारतीय वायुसेना को सभी 36 राफेल विमान की डिलीवरी कर दी जाएगी। भोपाल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम से इतर वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि इस साल सितंबर में पहला राफेल भारत पहुंच जाएगा, जिससे भारतीय वायुसेना की क्षमता में काफी इजाफा होगा। राफेल एक बेहतरीन विमान है। भारत को इसको चुनने पर हम खुद को सम्मानित महसूस करते हैं।
राफेल विमान सौदे को लेकर हुए विवाद पर जिगलर ने कहा कि मुझे विवाद में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम नतीजे में विश्वास करते हैं और सच यह है कि अगले दो महीने में राफेल भारत आ जाएगा। मुझे इस पर गर्व है। भारत और फ्रांस की साझेदारी के सवाल पर जिगलर ने कहा कि यह एक रणनीतिक साझेदारी है। यह सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों, रक्षा, अंतरिक्ष सहयोग व अन्य अहम मुद्दों पर आधारित है।
आर्थिक मोर्चे पर भी यह साझेदारी मजबूत हो रही है और ज्यादा फ्रांसीसी निवेश भारत आ रहा है।