बस्तर: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के आतंक के खिलाफ चलाए गए अभियान में 41 नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों में इस अभियान के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है। बैकफुट पर आते हुए नक्सलियों ने 25 मई को 6 राज्यों में बंद का ऐलान किया है। खास बात यह है की पहली बार इन राज्यों में मध्य प्रदेश का नाम भी शामिल है। खबर के मुताबिक, नक्सलियों की उत्तर बस्तर कमेटी ने 25 मई को बंद का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ सहित आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बंद की खबर सामने आई है। ये पहला मौका है जब नक्सलियों ने मध्यप्रदेश में भी बंद की बात कही है।
भाजपा नेताओं को मार भगाने का ऐलान
नक्सलियों ने ये बंद अप्रैल में गढ़चिरोली में साथी नक्सलियों को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का आरोप लगाते हुए श्रद्धांजलि देने के लिए किया है। नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को गांवों से मार भगाने का भी आव्हान किया है। बंद के प्रचार-प्रसार के लिये उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने जगह-जगह बैनर, पोस्टर टांग दिये हैं।
सुकमा में नक्सली हमले में एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सली बहुत ज्यादा सक्रिय हैं और लगातार उनकी गतिविधियां लोगों को जान माल का नुकसान पहुंचा रही हैं। इसी बीच गुरुवार को सुबह नक्सलियों ने सुकमा में तेमेलवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार शहीद हो गए। गुरुवार सुबह नक्सलियों ने जगरगुंडा मार्ग पर ब्लास्ट किया।