ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

गुना: गुना जिले के कुंभराज नगर में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद पत्थरबाजी हो गई। दोनों पक्षों में पथराव के बाद बाजार की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। सब्जी मंडी में सब्जी आदि के कुछ ठेलों पर सामान फेंका गया। पथराव में एक पक्ष के तीन युवकों व एक पुलिसकर्मी को चोट आई है।

इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचाई गई और भीड़ को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से हटाया। आंसू गैस का एक गोला भी पुलिस ने छोड़ा। इसके बाद स्थिति काबू हो सकी. एहतियात के तौर पर नगर में धारा 144 लगाई गई है। मौके पर कलेक्टर बी विजय दत्ता, एसपी निमिष अग्रवाल सहित अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं और फिलहाल बाजार बंद है।

वहीं दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायतें लेकर थाने में पहुंचे हैं। अधिकारियों ने थाना, तहसील में बैठक कर नगर का भ्रमण किया। घटना मढ़ी माता मंदिर की है, जहां पास ही मस्जिद भी है। यहीं मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। लेकिन विवाद की ठोस वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है

मामले में कलेक्टर बी विजय दत्ता का कहना है कि वे मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है। एतियात के लिए कुंभराज नगर में धारा 144 लगाई गई है। लोगों को अपने घरों में रहने और बाजार में दुकानें बंद रखने कहा गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्ती से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद मामला गहरा गया।

कलेक्टर के अनुसार दोनों पक्षों को सुना जा रहा है, इसके बाद ही घटना का कारण सामने आ सकेगा। घायलों में मंदिर पुजारी दीपक जोगी, कमल, कन्नू शर्मा व पुलिसकर्मी सचिन तोमर का नाम बताया जा रहा है। एक युवक को अधिक चोट आने पर रैफर किया गया है।

एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि धरनावदा, कुंभराज, राघौगढ़, चांचौड़ा सहित पुलिस लाइन से फोर्स को नगर में शांति व्यवस्था के लिए लगाया गया है. शरारती तत्व घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश में लगे थे, जिसे प्रशासन ने नाकाम किया। नगर में पुलिस जवान गश्त कर रहे हैं. शरारती और उपद्रवी देखे जाने पर तुरंत हल्का बल प्रयोग कर खदेड़े जा रहे हैं।

धारा 144 लगी है

कुंभराज में शांति व्यवस्था बनी हुई है. एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख