ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: पूर्व रक्षा मंत्री व एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पवार ने कहा कि ईडी का इस्तेमाल ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जैसा अब हो रहा है। इससे साफ है कि सरकार विपक्ष के नेताओं को इसके जरिए दबाव में ले रही है। 

पवार ने आगे कहा कि यह सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं हो रहा है, बल्कि मप्र, राजस्थान, पंजाब व दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी हो रहा है। महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा कोविड नियमों के उल्लंघन व उसे लेकर केस दर्ज किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को महामारी पर काबू करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा है। मुख्यमंत्री व राज्य सरकार यह काम कर रही है। लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार कदम उठा रही है तो उसका सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को भी पालन करना चाहिए। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख