मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार, 12 अगस्त, 2021 को लाखों अभिभावकों को बड़ी राहत प्रदान की है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में आम जनता की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्कूल फीस में 15 फीसदी कटौती की घोषणा की है। सरकार ने इस संबंध में कैबिनेट बैठक के दौरान लिए गए फैसले पर अमल करते हुए गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
महाराष्ट्र में माता-पिता के लिए एक बड़ी राहत के रूप में, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शुल्क में 15 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय किया है। फैसले के अनुसार, यदि माता-पिता ने इस आदेश के जारी होने से पहले ही पूरी फीस का भुगतान कर दिया है, तो उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष में राशि को समायोजित करके मुआवजा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 28 जुलाई, 2021 को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कमी के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी थी।
बता दें कि कई छात्रों ने मई में सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को पत्र लिखकर 2019 से 2021 तक 15 प्रतिशत फीस माफ करने का आग्रह किया था।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राजस्थान सरकार के पदचिह्नों पर किया है। इससे पहले, राजस्थान सरकार ने निजी स्कूलों को फीस कटौती करने का आदेश जारी किया था, जिसकी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने भी इस दिशा में कदम उठाए थे। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट ने फीस भुगतान का ढांचा ऐसा बनाने की तैयारी कर ली है, जिससे कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे।