ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य होंगे जो चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को संकेत दिया दिया अक्टूबर में होने वाले आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वह चुनावी डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, किस सीट से आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ेंगे, इसकी कोई चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि ठाकरे परिवार ही शिवसेना का संस्थापक है।

शिवसेना के यूथ विंग के नेता आदित्य ठाकरे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नागपुर में कहा कि मुझे विधायिका पर काफी भरोसा है और अगर पार्टी मुझे चुनावी मैदान में उतारने का फैसला करती है तो मैं इसमें कोई संकोच नहीं करूंगा। यह लोगों को तय करना है कि वे किस जिम्मेदारी को देना चाहते हैं और कहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। शिवसेना के युवा नेता ने कहा कि वे समस्याओं का समाधान खोजने के लिए विधायिका में आम आदमी के मुद्दों और शिकायतों को उठाना चाहते थे।

शिवसेना के गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस पर उनके पिता उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "शिवसेना में कोई भी गठबंधन की बात नहीं करता, यहां तक कि मंत्री भी नहीं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख