मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे आज 22 अगस्त गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे, उनके साथ उनकी पत्नी व बेटा भी था। मुंबई में कई इलाकों में प्रशासन ने तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही पुलिस व्यवस्था कड़ी की गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। राज ठाकरे के साथ उनकी पत्नी शर्मिला, बेटा अमित और उनकी पत्नी भी हैं।
ठाकरे परिवार से ईडी कोहीनूर मिल खरीदने में आईएलएंडएफएस और कोहिनूर सीटीएनएल से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी। इसके अलावा जांच एजेंसी अन्य मामलों में भी मनसे प्रमुख से सवाल-जवाब करेगी। हालांकि, राज ठाकरे के समर्थन में मनसे के नेता उतर आए हैं। मुंबई से सटे डोम्बिवली में मनसे कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाए हैं। वहीं, डोम्बिवली शहर अध्यक्ष राजेश कदम का कहना है कि अगर राज साहब पर कुछ अन्याय हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे।
वहीं, मनसे के ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा, सरकार ने महाराष्ट्र में जो मनमानी शुरू की है, इसका परिणाम उन्हें एक दिन भुगतना पड़ेगा। आज राज साहब ने कार्यकर्ताओं को शांत रहने के आदेश दिए हैं। हम उसका प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि, मनसे कार्यकर्ताओं के उपद्रव की आशंका के चलते मुंबई के कई इलाकों में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है, ताकि बड़ी तादाद में लोग इकठ्ठा न हो सकें। मुंबई के मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग, दादर और आजाद मैदान पुलिस स्?टेशन के बाहर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसे में इन इलाकों में चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है।
यह है पूरा मामला
आईएलएंडएफएस ने कोहिनूर सीटीएनएल को लोन दिया था और इक्विटी इन्वेस्टमेंट भी किया था। सीटीएनएल ने लोन पेमेंट में डिफॉल्ट कर दिया। सीटीएनएल में राज ठाकरे भी पार्टनर थे। हालांकि, बाद में वो अपना शेयर बेचकर कंपनी से बाहर हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ठाकरे ने उसी साल अपने शेयरों को बेचा जब आईएलएंडएफएस ने घाटे में सीटीएनएल के शेयर बेचे थे।