ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: मुंबई के डोंगरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक 4 मंजिला इमारत गिर गई है। सूत्रों के मुताबिक मलबे में 40 से 50 लोगों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दमकलकर्मी के अलावा एम्‍बुलेंस भी घटनास्‍थल पर पहुंच चुकी हैं। बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर मलबे में फंसे लोगों की संख्या के बारे में बता पाना मुश्किल है और बिल्डिंग किस वजह से गिरी है इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। जर्जर था इमारत का आधा हिस्सा संकरी गली में बनी इस इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह परिवार इस इमारत में रह रहे थे। इमारत का आधा हिस्सा जर्जर था, जिसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इससे आसपास के लोगों में गुस्सा भी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख