अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक कारोबारी को 19.36 लाख रुपये के प्रचलन से बाहर हो चुके नोटों को बदलने का प्रयास करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने पर, महेश मारूति देंगले को सोमवार रात को यहां से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर श्रीरामपुर से गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहिदास पवार ने कहा, ''वह सफेद कार में आया था और अंधेरे में बैग के साथ किसी की तरफ जा रहा था। हमने उसे रोककर उसके बैग की जांच की। इसमें 500 और एक हजार रुपये के प्रचलन से बाहर हो चुके नोट थे जिनकी कुल कीमत 19.36 लाख रुपये थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।