ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक कारोबारी को 19.36 लाख रुपये के प्रचलन से बाहर हो चुके नोटों को बदलने का प्रयास करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने पर, महेश मारूति देंगले को सोमवार रात को यहां से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर श्रीरामपुर से गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहिदास पवार ने कहा, ''वह सफेद कार में आया था और अंधेरे में बैग के साथ किसी की तरफ जा रहा था। हमने उसे रोककर उसके बैग की जांच की। इसमें 500 और एक हजार रुपये के प्रचलन से बाहर हो चुके नोट थे जिनकी कुल कीमत 19.36 लाख रुपये थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख