ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: भारतीय नौसेना के लिए मझगांव गोदी में निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार शाम आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएसएल) के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि दक्षिणी मुंबई के गोदी में यार्ड 12704 में 'आंशिक' आग लग गई। दम घुटने और झुलसने की वजह से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। बयान में बताया गया कि एक अन्य कर्मी भी आंशिक रूप से जख्मी हुआ है।

दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि 23 वर्षीय ब्रजेंद्र को निकटतम जेजे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि उन्हें शाम पांच बजकर 57 मिनट पर आग के बारे में जानकारी मिली, इसे 'लेवल थ्री बताया गया जिसका मतलब होता है गंभीर स्थिति। यार्ड में मिसाइल विध्वंसक 'विशाखापत्तनम का निर्माण हो रहा है और 'प्रोजेक्ट 15-बी के तहत 29,340 करोड़ की लागत से बनने वाले चार जहाजों में से यह पहला जहाज है, जिसका निर्माण हो रहा है।

इसका कॉनट्रेक्ट एमडीएस के पास है।

अप्रैल, 2015 में लॉन्च विशाखापत्तनम प्रोजेक्ट 15बी के तहत टोही निर्देशित मिसाइल विध्वंसक की श्रेणी का पहला पोत है, जिसे एमडीएल में निर्मित किया जा रहा है और इसे नौसेना में 2021 में शामिल किया जाना है। एमडीएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि आग पर शाम सात बजे काबू पा लिया गया। वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि नौ बजकर 45 मिनट पर स्थान को ठंडा करने का काम जारी है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर धुएं की मोटी चादर मौजूद है और स्थान भी बेहद गर्म है। गोदी के प्रवक्ता ने बताया कि आग के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख