जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह साफ किया है कि दिसंबर 2018 में राज्य पुलिस की तरफ से फाइल की गई चार्जशीट में पहलू खान का नाम शामिल नहीं है। गहलोत ने आगे कहा कि देश में कही भी भीड़ की तरफ से पीटकर हत्या की वारदात सामने आती है तो कांग्रेस उसके खिलाफ उठ खड़ी होती है। गहलोत ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा एक अंग्रेजी अखबार का जिक्र किया और कहा कि यह रिपोर्ट गलत है।
एक अन्य ट्वीट में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा- “देश में कहीं भी मॉब लिंचिंग की घटना होती है तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है। हमारी सरकार इस बात पर चौकसी बरतती है कि ऐसी घटना न हो।” मुख्यमंत्री गहलोत का यह ट्वीट उस वक्त किया गया है जब एक दिन पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि जिस पहलू खान को भीड़ ने गो तस्करी का आरोप लगाकर साल 2017 में पीटकर हत्या कर दी थी, उसका नाम चार्जशीट में गो तस्करी में शामिल है। गौरतलब है कि पहलू खान की अलवर में बेहरोर के पास 1 अप्रैल 2017 के गो रक्षकों ने तस्करी का आरोप लगाया था। भीड़ ने पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या की दी थी।
खान ने यह दावा किया था कि वह मवेश बाजार से गाय खरीदकर लाए अपने गांव ले जा रहे थे। पहलू खान ने 3 अप्रैल को अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई थी।