ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जॉर्जिया के एक विमान को जयपुर में उतरने के लिए मजबूर किया क्‍योंकि वो अपने तय रास्‍ते से हट गया था। एंटोनोव एएन-12 कार्गो विमान पाकिस्‍तान के कराची से दिल्‍ली की उड़ान पर था और हवाई क्षेत्र के उल्‍लंघन के चलते उसे उतरने पर मजबूर किया गया। रिपोर्ट के अनुसार विमान अपने निश्‍चित मार्ग से हटकर उत्तरी गुजरात में एक गैर निर्धारित जगह से भारतीय वायु सीमा में प्रवेश कर गया। विमान को सजग भारतीय वायुसेना के विमानों ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्‍ट किया और जयपुर में उतरने पर मजबूर किया। पायलट से पूछताछ जारी है।

यह विमान अपनी निर्धारित उड़ान पर था और इसे बड़ी समस्‍या नहीं माना जा रहा। लेकिन कुछ समय पहले भारत और पाकिस्‍तान की वायुसेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा पर जिस तरह झड़प हुई थी उसे देखते हुए भारतीय वायुसेना ने जैसे ही विमान का पता लगाया वैसे ही अपने लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया।

एंटोनोव एएन-12 चार इंजन वाला टर्बोप्रोपेलर परिवहन विमान है जिसे सोवियत यूनियन में डिजाइन किया गया था और परिवहन विमान के रूप में इसका खूब इस्‍तेमाल होता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख