ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश के युवाओं के सपनों के लिए अपने सपनों की आहुति देने को तैयार हैं क्योंकि युवाओं के सपने ही उनके सपने हैं। मोदी ने लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं नौजवानों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको समझ सकता हूं, आपके सपनों को समझ सकता हूं, आपके इरादों को समझ सकता हूं। मैं आपके सपनों के लिए अपने सपनों की आहुति देने को तैयार हूं। आपके सपने ही मेरे सपने हैं।'

उन्होंने कहा, ''हमारे जो युवा साथी हैं जो लोकसभा के चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले हैं उनके लिए यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। जो व्यक्ति इक्कीसवीं सदी में पैदा हुआ है वह इक्कीसवीं सदी के लिए वोट करता है। उसके सामने ये पूरी शताब्दी पड़ी है। इक्कीसवीं सदी में एक मजबूत बुलंद सरकार बनाने के मकसद से वह कमल के निशान पर बटन दबाएगा।" मोदी ने कहा, ''आपका ये उत्साह ये जोश कुछ विरोधियों की नींद उड़ाने के साथ ही सीमा पार वालों की भी नींद उडा रहा है। 23 मई को जब आप एक बार फिर से मोदी सरकार बनाएंगे, भारत माता का जयकारा करेंगे तो उसकी गूंज सीमा के उस पार भी सुनाई पड़ेगी।"

आरक्षण पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को 10% आरक्षण की मांग दशकों से चल रही थी। समाज को बांटने में लगी कांग्रेस ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। बिना किसी का हक छीने, चौकीदार की सरकार ने ये फैसला भी लागू करवाया।'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका में बम धमाकों का जिक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके हाथ मजबूत करने के लिए यहां की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की और उपस्थित जन समूह से नया नारा लगवाया, 'भ्रष्टाचारी होशियार, घर घर में है चौकीदार।'

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पहली रैली को संबोधित करने मेवाड़ के इस प्रमुख शहर में पहुंचे मोदी ने कहा, ''देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपने राजनीतिक भविष्य को दांव पर लगा सकता है लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता।" रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित दिख रहे मोदी ने कहा, ''पूरे देश में जो लहर चल रही है वह राजस्थान में भी दिख रही है। राजस्थान का एक-एक साथी इस चौकीदार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है।"

मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार विशेष का चुनाव नहीं है, बल्कि देश का हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है। उन्होंने कहा, ''हिंदुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है। देश का उज्ज्वल भविष्य चाहने वाले नागरिक ही यह चुनाव लड़ रहे हैं।" मोदी-मोदी के नारों के बीच उन्होंने उपस्थित जनता से सवाल किया, ''आपको देश को कमजोर बनाने वाली कांग्रेस चाहिए या देश को मजबूत बनाने वाली भाजपा चाहिए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख