ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा था कि उन्हें अपनी धार्मिक पहचान बताने में 'डर' लगता है। टीवी चैनल से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, ‘आज मुझे सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए डर लगता है कि मैं हिंदू हूं।’ इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं।’ थरूर के इस ट्वीट के बाद अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया, '‘कम ऑन शशि, मैंने नहीं सोचा था कि तुम मेरे बयान का गलत मतलब निकालोगे और कांग्रेसी चमचे की तरह बर्ताव करोगे।’ अनुपम खेर और शशि थरूर के बीच यह विवाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से अनुपम खेर को पद्म भूषण अवार्ड दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार से निकटता के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया है। इस पर खेर का कहना है कि वह ऐसे लोगों की परवाह नहीं करते। ट्विटर पर लोगों ने पाया कि 2010 में खेर ने एक ट्वीट कर पद्म पुरस्कारों की आलोचना करते हुए कहा था कि उनमें विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे उन पर दया आती है जो सोचते हैं कि मुझे भाजपा ने पुरस्कृत किया है। मेरी आलोचना होती रही क्योंकि जिन्हें नहीं मिला है उनकी इस तरह की प्रवृत्ति होती है, जबकि विजेता के पास ऐसी प्रवृत्ति नहीं होती।’ जम्मू-कश्मीर से कांग्रेस नेता सलमान निजामी के एक खुले खत पर प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने जोर से जवाब दिया, ‘कौन है वह?’ लोग अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए मेरी आलोचना कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि निजामी के पत्र का लिंक ट्वीट करने वाले गुलाम नबी आजाद एक अच्छे दोस्त हैं। खेर ने कहा, ‘आजाद एक बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने महज कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के लिए मेरी आलोचना की।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख