नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में बदलाव के तहत दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग को हटाकर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में भेज दिया। गर्ग दस महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनकी जगह जेएस दीपक को दूरसंचार विभाग में नया सचिव नियुक्त किया गया है। दीपक, 1982 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले साल 2010 में दूरसंचार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने 3 जी और 4 जी स्पेक्ट्रम की सफल नीलामी में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे तत्कालीन यूपीए सरकार को करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। मौजूदा केंद्र सरकार जल्द ही 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी करने पर विचार कर रही है, जिससे उसे पांच लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।
ऐसे में दीपक की टेलीकॉम सचिव के पद पर तैनाती अहम हो जाती है। वह इस समय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव हैं। दीपक की जगह अरुणा शर्मा को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं 1980 बैच के आईएएस अधिकारी गर्ग को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा है कि वे अमरेंद्र सिन्हा की जगह लेंगे, जिनके पास इस पद का अतिरिक्त प्रभार था। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि गर्ग को इस हाई प्रोफाइल मंत्रालय से क्यों हटाया गया है। गर्ग ने 17 जुलाई 2014 को दूरसंचार सचिव का कार्यभार संभाला था। वे नवंबर को रिटायर होंगे। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा अन्य संगठनों में 10 नए सचिव नियुक्त किए गए हैं। इसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त कृष्ण कुमार जालान को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं शोभना के पटनायक को कृषि, सहकारिता व किसान कल्याण विभाग में नया सचिव नियुक्त किया गया है। वे सिराज हुसैन की जगह लेंगी। बयान के अनुसार अविनाश के श्रीवास्तव को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। वे कृषि, सहकारिता विभाग में विशेष सचिव हैं। विनोद अग्रवाल को विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग में तथा श्याम एस अग्रवाल को जनजातीय कार्य मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। वहीं अरूण झा को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में सचिव बनाया गया है।