नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज यानि 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान चल रहा है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग जारी है। इसके साथ ही ओडिशा में लोकसभा की पांच सीट के साथ ही 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है।
पांचवें चरण में कई बड़े दिग्गजों की चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य,उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज शामिल हैं। पांचवें चरण के साथ कुल 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा।
जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट में लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज पांचवें चरण का मतदान है! पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है।
लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता का वोट: उमर अब्दुल्ला
जम्मू और कश्मीर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की आवाज, जनता का वोट है। मैं बारामूला के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें।
भाजपा के रायबरेली उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश की हॉट सीट कहे जाने वाली रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। दिनेश प्रताप का मुकाबला कांग्रेस नेता राहुल गांधी से है।
बाहर आएं और अपना वोट डालें: वोट डालने के बाद मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद मायावती ने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं। उन्होंने कहा कि परिणाम घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
चलेगी जनता की मर्जी: अमेठी कांग्रेसी प्रत्याशी केएल शर्मा
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा का कहना है कि लोगों के मन में जो होगा, वे उसी के अनुसार वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह नहीं कर किया जा सकता। शर्मा ने कहा कि झूठे वादे, महंगाई, बेरोजगारी और बुनियादी ढांचे के बारे में बात करने की जरूरत है।
पीएम मोदी बोले- मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें
पीएम मोदी ने 5वें चरण की वोटिंग से पहले ट्वीट कर कहा, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
अमित शाह की अपील- एक वोट की ताकत से...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान होने जा रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूं। अपने एक वोट की ताकत से ऐसी सरकार बनाइए, जो हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित कर सम्मानजनक जीवन का अधिकार देने के काम करे।
वोट डालने आए उज्ज्वल निकम ने कहा-मतदान लोकतंत्र का त्योहार
मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम कहते हैं, "पहले मैं एक मंदिर जाऊंगा और फिर अपना वोट डालूंगा और उसके बाद, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करूंगा। लोकतंत्र में मतदान एक त्योहार है और मुझे उम्मीद है सभी मुंबईवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे...।
बार बार ईवीएम में वोट डालने वाले वीडियो पर जानिए क्या बोले यूप
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, "कल शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति को एक ईवीएम पर बार-बार वोट डालते हुए दिखाया गया था। इसकी जांच कराई गई तो जांच में पता चला कि यह फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का वीडियो है और यह विशेष रूप से एटा जिले के अंतर्गत आने वाले अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का वीडियो है। वीडियो में जो व्यक्ति था उसकी पहचान की गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार किया गया है। बचे हुए 3 चरणों में जो मतदान होना है, उन जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पहचान की मानक प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाए।