ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश समेत आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कुल 695 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8.95 करोड़ मतदाता करेंगे। यूपी की 14, बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, बंगाल की 7 व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की 1-1 सीट पर मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, आठ राज्यों की 49 सीटों पर शाम पांच बजे तक 56.68% फीसदी मतदान हुआ है। यूपी में शाम पांच तक 55.80% मतदान, बाराबंकी में सबसे अधिक तो लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ है।

पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा, बाराबंकी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और कौशांबी सीट शामिल है। इन सीटों पर 144 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

सुबह 9 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत

प्रदेश ----------सुबह नौ बजे तक ----11 बजे तक------1 बजे तक------3 बजे तक -----5 बजे तक मतदान फीसदी 

उत्तर प्रदेश------- 12.89----------------27.76------------  39.55 ------------47.55 ------------55.80

ओडिशा ----------6.87-----------------21.07--------------35.31------------ 48.95 -----------60.55

जम्मू कश्मीर----- 7.63-----------------21.37--------------34.79------------ 44.90----------- 54.21

झारखंड ---------11.68----------------26.18-------------41.89 -------------53.90----------- 61.90

पश्चिम बंगाल----- 15.35---------------32.70-------------48.41------------- 62.72 ------------73.00

बिहार------------ 8.86----------------21.11-------------34.62 -------------45.33 -----------52.35

महाराष्ट्र ----------6.63----------------15.93------------27.78 --------------38.77 ----------48.66

लद्दाख -----------10.51--------------27.87------------52.02--------------- 61.26---------- 67.15

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान

लोकसभा सीट---- नौ बजे तक --------11 बजे तक  मतदान

अमेठी सीट------ 13.45 -----------------27.20 फीसदी मतदान

कैसरगंज सीट--- 13.04 ----------------- 27.92 प्रतिशत वोटिंग

कौशांबी सीट---- 10.49------------------26.12 फीसदी मतदान

गोंडा सीट---------9.55 -----------------26.68 प्रतिशत वोटिंग

जालौन सीट------12.80 ----------------26.97 फीसदी मतदान

झांसी सीट ------14.26 ----------------29.82  प्रतिशत मतदान

फतेहपुर सीट ---14.28 ---------------28.54 फीसदी मतदान

फैजाबाद सीट -- 14.00 --------------29.05 प्रतिशत वोटिंग

बांदा -सीट ----- 14.57 --------------29.25 फीसदी मतदान

बाराबंकी सीट -- 12.73 -------------30.60 प्रतिशत वोटिंग

मोहनलालगंज -- 13.86 -------------28.52 फीसदी मतदान

रायबरेली सीट--- 13.60-------------28.10 प्रतिशत मतदान

लखनऊ सीट-----10.39 -----------22.11 प्रतिशत वोटिंग

हमीरपुर सीट-----13.61 -----------28.24 फीसदी मतदान

राजनाथ, स्मृति, राहुल कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसके साथ ही लखनऊ पूर्व के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आज ही वोट पड़ेंगे। इसके अलावा देशभर में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर भी वोट पड़ेंगे।

सबसे ज्यादा उम्मीदवार महाराष्ट्र में

इस चरण में 695 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इनमें सबसे ज्यादा 264 उम्मीदवार महाराष्ट्र से हैं। जहां की सभी 13 सीटों पर चुनाव होना है। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की कुल 14 सीटों पर 144 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सबसे कम लद्दाख की एक सीट पर तीन उम्मीदवार उतरे हैं।


बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, चिराग और रोहिणी पर सभी की नजर

पांचवं चरण में हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा। इस चुनाव में 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता शामिल होंगे। पांचों लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 9433 बूथ बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 बूथ बनाए गए हैं। पांचवे में चरण में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं। सारण में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य, हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम, सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर और अर्जुन राय, मधुबनी में अली अशरफ फातमी और अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर अजय निषाद और राजभूषण चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। आज सबकी नजरें चिराग और रोहिणी पर टिकी हैं। चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

पांचवें चरण में 227 करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 695 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 695 उम्मीदवारों में से 159 (23%) उम्मीदवार दागी हैं। इन पर अलग-अलग मामले चल रहे हैं। वहीं, 227 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद को करोड़पति बताया है। पांचवें चरण में हर उम्मीदवार के पास औसतन 3.56 करोड़ की संपत्ति है। एनसीपी (शरद गुट) के दो उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति 54.64 करोड़ की संपत्ति है।

भाजपा के अनुराग शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी

पांचवें चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी से भाजपा प्रत्याशी ने कुल 212 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। इस मामले में दूसरे स्थान पर निर्दलीय नीलेश भगवान सांभरे हैं। महाराष्ट्र की भिवंडी सीट से चुनाव लड़ रहे सांभरे ने अपने हलफनामे में 116 करोड़ की दौलत बताई है। तीसरे सबसे धनी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल हैं। महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ रहे गोयल की संपत्ति 110 करोड़ की है।

वहीं तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति क्रमश 67 रुपये, 700 रुपये और 5427 रुपये बताई है।

उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता

तमाम उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 293 (42 प्रतिशत) उम्मीदवार 5वीं और 12वीं के बीच पढ़ाई किए हुए हैं। 349 (50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है। 26 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 20 उम्मीदवार साक्षर जबकि पांच उम्मीदवार असाक्षर भी हैं।

12 प्रतिशत महिला उम्मीदवार

उम्मीदवारों की आयु के आंकड़े देखें तो 207 (30 प्रतिशत) उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच के हैं। 384 (55 प्रतिशत) प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष के बीच हैं। 103 (15 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 61 से 80 वर्ष है। एक प्रत्याशी ने अपनी आयु 82 वर्ष बताई है। पांचवें चरण के चुनाव में महिला प्रतिनिधित्व देखें तो इसमें 695 में से 82 यानी महज 12 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख