ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर राजधानी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इंडिया ब्लॉक की सीटों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी मौजूद थे।

दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वो दो दिनों के लिए गुजरात दौर पर गए हुए हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी गुजरात में हैं।

वहीं बैठक के बाद कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने के लिए हम दोबारा बैठक करेंगे, लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों को लेकर बैठक की। बातचीत जारी रहेगी और हम फिर मिलेंगे। उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हम भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे।’’

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 3+4 के फॉर्मूले पर सहमति बन सकती है। दोनों दल इस बैठक के बाद अपने हाईकमान को मांगों की जानकारी देंगे इसके बाद सीट बंटवार के फाइनल आंकड़े पर मुहर लगेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जल्द सीट बंटवारे पर फैसला होने की संभावना है। दोनों ही दल राष्ट्रीय स्तर पर बने इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख