ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त शीतलहर की स्थिति है। इसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित भी हो रहे हैं। बुधवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा की स्थिति ज्यादा देखने को मिलेगी। आईएमडी के अनुसार, देश के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। ठंड के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी काफी परेशानी होगी। नोएडा में 8 जनवरी तक स्कूल को बंद रखा गया है।

आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम कोहरा छाए रहने के कारण इलाकों में दृश्यता कम हो गई, उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता सबसे कम 25 दर्ज की गई। 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच 'घना', 201 और 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 और 1,000 मीटर के बीच 'उथला' होता है।

आईएमडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ था, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा मौजूद है। आईएमडी ने जानकारी देते हुए लिखा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान से सटे पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिण असम और त्रिपुरा में मध्ययम से घना कोहरा पूरी तरह से छाया हुआ है।

मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रयद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से भी अधिक रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम के दौरान उत्तर भारत में वर्षा सामान्य से भी अधिक होने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख